जिला अधिकारी ने किया नंदीषाला , रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण

जिला अधिकारी ने किया नंदीषाला , रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

जिला अधिकारी ने किया नंदीषाला , रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेष प्रताप सिंह एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के पुवायां रोड, सिंचाई विभाग स्थित नंदीषाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नंदीषाला में साफ-सफाई, शुद्व पेयजल, प्रकाष व्यवस्था, नदिंयों हेतु उपलब्ध चारा, भूसा व नंदियों को इस भीषण ठंड/षीत लहर के प्रकोप से बचाये जाने हेतु नंदीषाला में लगे अलावों की स्थिति को देखा। नंदीशाला में लगभग 371 नंदियों का देखरेख किया जा रहा है। उन्होने संबन्धित को निर्देषित किया कि नंदीषाला में सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के साथ-साथ नन्दीषाला में नन्दियों को ठंड से बचाव के लिये कई स्थानों पर अलाव लगवायें जायें, जिससे इस भीषण ठंड से राहत मिल सकेेें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नंदीषाला में नन्दियों हेतु चारा व भूसा पर्याप्त मात्रा में रखे जाने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने बेघर, बेसहारा व फुटपॉथ पर सोने वाले व्यक्तियों के लिये नगर में बने रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने नगर क्षेत्र में संचालित हनुमतधाम स्थित रैन बसेरा में रुके व्यक्तियों से नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे सफाई व्यवस्था,शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, कम्बल, रजाई, गद्दा, तकिया, शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु लग रहें अलाव इत्यादि के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शीत लहर के दृश्टिगत् नगर क्षेत्र में कोई भी बेघर व बेसहारा व्यक्ति फुटपॉथ पर न सोयें। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति फुटपॉथ पर सोता पाया जायें, उसको नगर क्षेत्र के रैन बसेरों में पहुॅचाया जायें, जिससे उस व्यक्ति को शीत लहर के प्रकोप से बचाया जा सकें।

इस मौके सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *