नगराम में द्वितीय विशाल मां भगवती जागरण का हुआ भव्य आयोजन

नगराम में द्वितीय विशाल मां भगवती जागरण का हुआ भव्य आयोजन

PPN NEWS

लखनऊ।

नगराम में द्वितीय विशाल मां भगवती जागरण का हुआ भव्य आयोजन


 संवाददाता सुनील मणि


लखनऊ, नवरात्रि के पावन पर्व सप्तमी के शुभ अवसर पर माता मंदिर , भाटन टोला वार्ड नंबर 3 में भव्य जागरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेंद्र भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 19 जिनका समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू ने भव्य स्वागत किया।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगराम थाना के एसएचओ शमीम खान मौजूद रहे और उन्होंने लोगों को अपने माता पिता की सेवा करने की प्रेरणा दी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के जिम्मेदार  रोशन यादव एवं भाटन टोला वासी रहे बताते चलें की इस कार्यक्रम में 2000 से ढाई हजार की संख्या में नगराम की जनता ने अपनी भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर समाज सेवक नीलू भैया ने नगराम की जनता को माता रानी के आशीर्वाद से बताया कि आखिर नगराम की दिशा और दशा कैसे बदली जा सकती है इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे जागरण कार्यक्रम में गायन का कार्यक्रम लक्ष्मी म्यूजिकल ग्रुप ने  प्रस्तुत किया और मनमोहक झांकियां भी दिखाई हजारों भक्तों ने नगराम से चलकर इंदिरा नहर तक जाकर जागरण विसर्जन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *