विधायक प्रदीप पटेल के इस्तीफा देने की इन्तजार में जनता भाजपा विधायक की कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्न चिन्ह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 October, 2024 23:11
- 229
प्रदीप पटेल भाजपा विधायक का अजब गजब चर्चा का विषय भाजपा विधायक के इस्तीफा देने पर जनता में अजब गजब चर्चा
संवादाता ( म.प्र.) मऊगंज :-शिवराज सिंह चौहान के करीबी मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी है प्रदीप पटेल, शिवराज के द्वारा प्रदीप पटेल को पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण का दर्जा प्राप्त मंत्री भी बनाया और साथ ही पिछड़ा वर्ग के फैसले पर एमएलए प्रदीप पटेल ने शिवराज सिंह चौहान का साथ दिया था। शिवराज ने उन्हें चार्टर्ड प्लेन से देश की राजधानी दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय भेजा था जिसका जिक्र शिवराज सिंह चौहान खुद किए थे।
नवीन जनपद मऊगंज में भाजपा कि कार्यशैली पर सवाल वायरल हुएं अजब-गजब विडियो
आखिर क्यों जनता के सेवक ही जनता का शोषण करने में अहम भूमिका जी हां बात कर रहे हैं नवीन जनपद मऊगंज में जहां भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को जनता ने अपने विकास कार्य एवं अपने अधिकार के चुनाव किया लेकिन सब कुछ उल्टा हो गया जिसको समझे हमदर्द वह निकलें दुश्मन आम जनमानस की दुगनी हुई परेशानी से सत्ता की हनक से जनता को किया इग्नोर प्रशासन पर भी सत्ता की हनक से दबाव बनने की कोशिश हुई नाकामयाब रही।
प्रशासन पर दबाव बनने की अब भाजपा विधायक प्रदीप पटेल द्वारा सोची समझी रणनीति किया षड्यंत्र जी हां नवीन जनपद मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की अजब-गजब वायरल हो रही है विडियो कहीं एडीशनल एसपी तो कहीं कप्तान आफिस में नतमस्तक हो कहीं बस में सफर करते आ रहें भाजपा विधायक खुद विडियो बनवा कर रहे हैं वायरल
सियासत हमला कांग्रेस का आरोप है कि :- बीजेपी ने पूरे प्रदेश को माफियाओं के हाथों में दे दिया है, जिसकी वजह से बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार में जान बचाने के लिए पुलिस अफसरों के पैर पकड़ रहे हैं। आपको बता दें कि हाल के दिनों में अफसर शाही के सामने बीजेपी विधायक बेबस और लाचार नजर आए थे।
विधायक प्रदीप पटेल अफसरों के चैंबर में जाकर उनके सामने झुक गए थे, जबकि बृज बिहारी पटेरिया ने अपनी बात न सुने जाने पर सीधे इस्तीफा दे दिया था। अब कांग्रेस ने बीजेपी में चल रही इस अंदरूनी खींचतान का फायदा उठाया है और पोस्टर के जरिए हमला बोला है।
CM मोहन यादव की टेंशन बढ़ा दिए बीजेपी विधायक, सरकारी सुविधा छोड़ बस में किया सफर, इस्तीफा तक पहुंची बात –
भाजपा विधायक प्रदीप पटेल रीवा से बस द्वारा मऊगंज पहुंचे। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राइफलों के साथ अपने दो गनमैन की सुरक्षा वापस कर दी है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहन सरकार में अधिकारियों की चौखट पर नतमस्तक होकर सियासी हलचल मचाने वाले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के वीडियो की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि एक और वीडियो ने फिर बवाल मचा दिया है।
सूत्रों की मानें तो यदि विधायक प्रदीप पटेल की नाराजगी दूर नहीं हुई तो वह जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। प्रदीप पटेल हाल ही में रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के कार्यालय पहुंचे थे और नमन कर मदद की गुहार लगाई थी। इस संबंध में जब प्रदीप पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के सहयोग से मेरे विधानसभा क्षेत्र में नशे का कारोबार चल रहा है इसके बाद विधायक की सुरक्षा में दो राइफलधारी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए,
लेकिन मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने राइफलधारी पुलिस कर्मियों के साथ अपने दोनों गनमैन को भी वापस लौटा दिया। देखा गया कि वे बस से रीवा से मऊगंज आ रहे थे और उनके निजी साथी भी उनके साथ नहीं थे।
सवालों पर विधायक का जवाब – MP News
सवाल : क्या कारण है सर बस से सफर करना पड़ा – मैं कई बार आया हूँ और रीवा से रोड अच्छा है तो मैं आसानी से बस से आ सकता हूँ, बस मेरे घर के सामने से निकल जाती है और मैं घर पहुँच जाता हूँ, कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन मेरे पास पर्सनल सवाल: बॉडीगार्ड नहीं है सर, मैं एक बार आया हूँ, हाँ अभी तक वापस नहीं लिया है, देखते हैं, सवाल : कुछ खबर आ रही है कि पुलिस प्रशासन से थोड़ी नाराजगी है, इस पर क्या कहना है, – हाँ थोड़ी नाराजगी है पुलिस प्रशासन से नहीं लेकिन पुलिस में कुछ लोगों से, कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाया है तो मैं उनको बता रहा हूँ कि हाँ अभी मुझे जानकारी मिल रही है, आपको कुछ सुरक्षा गार्ड मिले हैं, क्या आपको पता नहीं है पहले जो एक्स्ट्रा सुरक्षा थी उसके बाद हमें और नहीं मिले हैं, जो पहले हमारे पास थे वो हम वापस कर रहे हैं
भाजपा विधायक की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान जनता की समस्या को इग्नोर करके अपनी रोटी सेंकने के लिए हर संभव प्रयास जनता की समस्या को इग्नोर करके उल्टा जनता पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला प्रशासन को नतमस्तक करने की हर कोशिश अब देखना यह है की क्या भाजपा विधायक प्रदीप पटेल इस्तीफा देते हैं या सब हवा हवाई
Comments