LPC में हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता में मनस्वी और यशस्वी ने मारी बाजी

LPC में हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता में मनस्वी और यशस्वी ने मारी बाजी

PPN NEWS 

लखनऊ

दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट (LPC) ने 7 दिसंबर 2024 को अंतर-सदन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।  जिसमे कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग ने इस कार्यक्रम में विभिन्न सदनों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का मौक़ा मिला।  


वरिष्ठ वर्ग ने अपने विषय, “जीन मानव व्यवहार को निर्धारित करते हैं” विषय पर अपने विचार व्यक्त किये, जिसने मानव क्रियाओं को आकार देने में आनुवंशिकी और पर्यावरण के बीच परस्पर क्रिया पर जीवंत चर्चा को जन्म दिया। वही कनिष्ठ वर्ग में, “दृष्टि अदृश्य को देखने की कला है” विषय ने छात्रों को कल्पना, रचनात्मकता और धारणा के दायरे में जाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में सभी सदनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसमें छात्रों ने प्रभावशाली आत्मविश्वास, वाक्पटुता और कौशल का प्रदर्शन किया।


9 हजार लेखपालों की भर्ती होगी योगी सरकार में


संयुक्त निदेशक/प्रधानाचार्य डॉ. जावेद आलम खान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और सार्वजनिक बोलने के कौशल को विकसित करने में वाद-विवाद के महत्व पर जोर दिया।


इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की मनस्वी और सीनियर वर्ग की यशस्वी ने बाजी मारी।  


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *