प्रभारी निरीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 December, 2024 07:32
- 153

प्रभारी निरीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी व राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।पहली शिकायत भदेसुवा की प्रधान गीता ने करते हुये बताया गांटा स०-1051जो सरकारी अभिलेखो में रास्त दर्ज है उक्त सरकारी रास्ते का पंचायत निधि से निर्माण शुरू कराया तो कुछ अराजकतत्व विरोध करते हुये रास्ते का निर्माण नही करने दे रहे है।महिला प्रधान ने सरकारी रास्ते का चिन्हाकंन कराये जाने की मांग की है।
Comments