सी एन जी गैस पम्प इंडियन ऑयल का किया गया उद्घघाटन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 December, 2024 09:35
- 162

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 26/12/2024
रिपोर्ट मुकेश कुमार
कौशाम्बी कोखराज क्षेत्र के रसूलपुर काजी मूरतगंज रोड पर मदर सी एन जी इंडियन ऑयल का भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया है। यह पम्प कई जिलों को सी एन जी गैस की सप्लाई करेगा जिले के लोगों को अब बाहर से सी एन जी गैस के लिए नही जाना होगा मुख्य अतिथि मनीष मिश्रा ने फीता काटकर उद्धघाटन किया व सी एन जी ऑटो व पहले ग्राहक की ऑटो में गैस भी भरा और अन्य जिलों के लिए सी एन जी डीपो से पहले सी एन जी गाड़ी को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पम्प प्रबन्धक महमुदुल जैनुल आब दीन ने आये हुए सभी अथितियों को उपहार व माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे कौशाम्बी जिले का सौभाग्य है कि अब सी एन जी वाहन चालकों को भटकना नही पड़ेगा 24 घंटे मदर इंडियन ऑयल में गैस उपलब्ध रहेगी मौक़े पर दानिश रिजवी मसुदुल वरा उर्फ सोनू,सरफराज आलम,मो
Comments