सी एन जी गैस पम्प इंडियन ऑयल का किया गया उद्घघाटन

सी एन जी गैस पम्प इंडियन ऑयल का किया गया उद्घघाटन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी 26/12/2024


रिपोर्ट मुकेश कुमार



कौशाम्बी कोखराज क्षेत्र के  रसूलपुर काजी मूरतगंज रोड पर  मदर सी एन जी इंडियन ऑयल का भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया है। यह पम्प कई जिलों को सी एन जी गैस की सप्लाई करेगा जिले के लोगों को अब बाहर से सी एन जी गैस के लिए नही जाना होगा मुख्य अतिथि मनीष मिश्रा ने फीता काटकर उद्धघाटन किया व सी एन जी ऑटो व पहले ग्राहक की ऑटो में गैस भी भरा और अन्य जिलों के लिए सी एन जी डीपो से पहले सी एन जी गाड़ी को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस मौके पर पम्प प्रबन्धक महमुदुल  जैनुल आब दीन ने आये हुए सभी अथितियों को उपहार व माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे कौशाम्बी जिले का सौभाग्य है कि अब सी एन जी वाहन चालकों को भटकना नही पड़ेगा 24 घंटे मदर इंडियन ऑयल में गैस उपलब्ध रहेगी मौक़े पर दानिश रिजवी मसुदुल वरा उर्फ सोनू,सरफराज आलम,मो

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *