जोइस लक्ज़री सलोन एंड अकादमी का हुआ उद्घाटन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 October, 2022 13:50
- 524

PPN NEWS
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर पत्रकारपुरम चौराहे के पास जोइस लक्ज़री सलोन एंड अकादमी एवं रीति रिवाज़ बाई राशि का शुभारम्भ किया गया । जहां पर कई तरीके के सौंदर्य से संबंधित साज सज्जा की सुविधा रखी गई है।
महिलाओं के लिए और पुरुषों के लिए दोनों लोगों के लिए यह पार्लर खोला गया है । साथ ही रीति रीवाज बाई राशि के कपड़ों का आधुनिक कलेक्शन भी रखा गया है। लग्जरी सलून के कर्ता-धर्ता राशि सिंह एवम अतुल सिंह है ।
इस पार्लर में आधुनिक तरीके से लोगों को सौंदर्य से संबंधित एवं हेड मसाज, बॉडी मसाज, लेग मसाज आदि का काम किया जाता है।
पार्लर के उद्घाटन पर क्षेत्र की सम्मानित व्यक्तियों ने जिसमें बच्चे महिला पुरुष शामिल थे एवम विशेष अतिथि के रुप में युवा नेता पवन सिंह समाजसेवी गोरखपुर से श्रीकांत मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय उपस्थित थे ।
Comments