मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2024-25 की महत्वपूर्ण मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2024-25 की महत्वपूर्ण मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2024-25 की महत्वपूर्ण मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न

धान क्रय केंद्र की नियमित रूप से मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाये-मंडलायुक्त

शासन के मंशानुरूप पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक धान क्रय एवं कृषकों को त्वरित भुगतान किया जाए सुनिश्चित- मंडलायुक्त

रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल 


आज दिनांक 6नवम्बर2024 को मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ मण्डल के समस्त जनपदों के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ धान खरीद के संबंध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गई। बैठक में धान खरीद वर्ष 2024-25 की समीक्षा की गयी। समीक्षा में मंडलायुक्त ने पाया कि लखनऊ सम्भाग के जनपद हरदोई, सीतापुर एवं लखीमपुर-खीरी में धान क्रय विगत दिनांक 01.10.2024 से प्रारम्भ है। सम्भाग के शेष जनपदों लखनऊ, उन्नाव व रायबरेली में खरीद दिनांक 01.11.2024 से प्रारम्भ है। वर्तमान धान क्रय सत्र में धान कॉमन का मूल्य रू० 2300  प्रति कुंतल तथा ग्रेड ए का मूल्य रू० 2320 प्रति कुन्तल निर्धारित है। 


मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर उपकरणों (इलेक्ट्रॉनिक काँटा, नमी मापक यंत्र व विनोईंग फैन एवं ई-पॉप मशीन) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में मंडलायुक्त ने पाया कि अद्यतन तिथि तक लखनऊ सम्भाग में 1576 कृषकों द्वारा धान खरीद हेतु पंजीकरण कराया जा चुका है जिसमें तत्काल वृद्धि की आवश्यकता है। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि सम्भाग एवं जनपद स्तर पर धान क्रय योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये कृषकों को पंजीयन हेतु प्रेरित किया जाये।


मंडलायुक्त द्वारा क्रय संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपदस्तीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित क्रय संस्थाओं के क्रय केन्द्रों पर कृषकों के सुख-सुविधा की व्यवस्था, बोरा एवं कृषकों से भुगतान हेतु धनराशि की उपलब्धता यथाशीघ्र व्यवस्थित करते हुए ससमय भुगतान किया जाए।  मंडलायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शासन के मंशानुरूप पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक धान क्रय एवं कृषकों को त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *