शाहजहांपुर वासियों के लिए खुशखबरी ,इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण

शाहजहांपुर वासियों के लिए खुशखबरी ,इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण

PPN NEWS

शाहजहांपुर।

शाहजहांपुर वासियों के लिए खुशखबरी ,इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण

बात भ्रष्टाचार की हो बात मजबूर वर्ग के अत्याचार की हो गांव से लेकर शहर तक की खबरों को लेकर आएंगे उदयवीर आपके बीच

चलेगी 8 बसें, मार्ग तय

शाहजहांपुर। लंबे इंतजार के बाद शहर वालों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात कल से मिलने जा रही है।

किस मार्ग पर दौड़ेंगी बसें- बरेली मोड़, केरूगंज, कचहरी, रोडवेज बस स्टेशन, महिला थाना, टिकरी चौकी, चिनौर, नियामतपुर मोड़, एआरटीओ ऑफिस, ककरा, ईदगाह, नगर निगम कार्यालय, लोदीपुर, सिटी पार्क, सुभाष चौराहा, रोजा बाईपास, जमुका तिराहा, बनतारा तक।

 (10 से 50 रुपये तक होगा किराया)

उदय वीर सिंह शाहजहांपुर 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *