इलाज के दौरान हुई घायल व्यक्ति की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 May, 2020 11:54
- 2512

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 22/05/2020
रिपोर्ट- राहुल यादव पिपरी
इलाज के दौरान हुई घायल व्यक्ति की मौत
पांच दिन पहले हुए थी मारपीट की वारदात, तीन व्यक्ति हुए थे घायल
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत रसूलपुर बदले गांव में बीते 16 मई को दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें आज एक घायल व्यक्ति देवशरण मौर्य इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी दो लोगों का अभी इलाज चल रहा है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजन को कम से कम ₹ 5,00,000 एवं एक शस्त्र लाइसेंस दे क्योंकि अभी मृतक के परिजनों को जान का खतरा बना हुआ है।
दबंगों ने देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए थे। एसपी कौशाम्बी एवं थानाध्यक्ष कोखराज से मांग करते हुए कहा कि मुजरिम के खिलाफ 308 की धारा बदल कर 302 की धारा तत्काल लगाइए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग कानून को अपने हाथ में लेने का मजबूर हो जाएंगे अब हमारी सहन शीलता की परीक्षा ना ले। कोखराज थाना अध्यक्ष इस घटना के सबसे बड़े जिम्मेदार हैं क्योंकि इसी महीने के 07 तारीख को थोड़ा नोकझोंक हुई थी जिसमें धमकी देते हुए आरोपी चले गए थे उसी के कुछ दिन बाद 16 मई को जानलेवा हमला किया गया। लेकिन इस पर 7 मई को दी तहरीर पर थानाध्यक्ष ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाया। जिसकी वजह से आरोपियों का मनोबल बढ़ा गया था और इतना बड़े घटना को अंजाम दे दिया।
Comments