कोरोना काल के बीच धूम धाम व हर्षोल्लास के मनाया गया‌ स्वतन्त्रता दिवस।

कोरोना काल के बीच धूम धाम व हर्षोल्लास के मनाया गया‌ स्वतन्त्रता दिवस।

कोरोना काल के बीच धूम धाम व हर्षोल्लास के मनाया गया‌ स्वतन्त्रता दिवस। 


प्रतापगढ़


16/07/2020


ब्यूरो.... जितेंद्र कुमार वर्मा


लालगंज।देश के वीर सपूतों और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने मिलकर अंग्रेजों के चंगुल से भारत को आजादी दिलाया । इस दौरान कई देश प्रमियों ने अपना पूरा जीवन संघर्ष में गुजार दिया जबकि कई वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति भी दे दिया था तब जाकर हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ ।             

           जनपद मे 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के साथ मनाया गया । लक्ष्मणपुर संवाददाता के अनुसार लालगंज कोतवाली, लक्ष्मणपुर ब्लाक सहित आसपास के विद्यालयों व सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों मे धूमधाम के साथ स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन कर भारत के वीर सपूतों को नमन कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही तिरंगा फहराया‌ गया । सगरासुन्दरपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के हन्डौर प्रा.वि.मे भारत माता के जयकारे के साथ आशीष तिवारी के नेतृत्व मे प्रधान पति मनोज सिंह ने फहराया तिरंगा ।स्वतन्त्रता दिवस पर गावों व कस्बों मे कोरोना के चलते‌ स्कूल न जा पाने वाले और घर रह कर पढ़ायी कर रहे ईशान तिवारी,रुही,आराध्या ,एंजल ,अपूर्व त्रिपाठी, प्रिंस त्रिपाठी, रिद्धिमान त्रिपाठी, सृष्टि त्रिपाठी, शुभ त्रिपाठी,  सक्षम त्रिपाठी ,आयुष पाल आदि बच्चों ने भी 'जय जवान व भारत माता की जय' के जयकारे लगाकर हाथों मे तिरंगा लेकर शहीदों को नमन किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *