ईद उल फित्र की नमाज़ में जुटे लाखों लोग, सड़कों पर नहीं अदा की गई ईद की नमाज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 May, 2022 09:21
- 571

PPN NEWS
लखनऊ
ईद उल फित्र की नमाज़ में जुटे लाखों लोग लखनऊ ईदगाह में नमाज़ अदा करने पहुंचा हुजूम नमाजियों से खचाखच भरी लखनऊ की ईदगाह मौलाना खालिद रशीद ने पढ़ाई ईद की नमाज़ ईदगाह के बाहर सुरक्षा के भारी इंतजाम नगर निगम, जलकल के साथ अग्निशमन के अफसर तैनात
ज़िला प्रशासन के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौजूद ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी डिप्टी सीएम पहुचे ईदगाह,लोगो को गले मिलकर दी ईद की बधाई सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुचे ईदगाह , बीजेपी के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद भी पहुंचे ईदगाह ब्रजेश पाठक ने ईद के मौके पर पहुच कर लोगो को गले मिलकर दी बधाई। राजधानी हमेसा से गंगा जमुनी तहजीब के लिए जानी जाती रही है।
सपा अध्यक्ष मंगलवार सुबह लखनऊ ईदगाह पहुंचे। यहां लोगों को मुबारकबाद दी और फिर टीले वाली मस्जिद पहुंचे। यहां मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान, हजरत मौलाना सैय्यद शाह वासिफ हसन आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वह नेता प्रतिपक्ष रहे स्व. अहमद हसन के पुत्र हामिद, राजा महमूदाबाद हाउस सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी।
ईद-उल-फित्र के पाक मौके पर उत्तर प्रदेश ने एक नया इतिहास रचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर इस बार पूरे प्रदेश में कहीं भी यातायात बाधित कर सड़कों पर ईद की नमाज नहीं अदा की गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सीएम योगी के अपील का समर्थन किया था, नतीजतन, ईद की नमाज ईदगाह अथवा अन्य तयशुदा पारंपरिक स्थान पर ही हुई। हापुड़ और लोनी (गाजियाबाद) सहित कई क्षेत्रों में जहां मस्जिद और ईदगाहों में जगह कम थी वहां तो अलग-अलग शिफ्ट में लोगों ने नमाड पढ़ी।
Comments