नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, बाप-बेटा गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 December, 2025 20:19
- 42

नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, बाप-बेटा गिरफ्तार
बाजपुर पुलिस ने मेडिकल स्टोर और घर पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ीं।
26,296 कैप्सूल और गोलियों के साथ पिता और पुत्र को मौके से किया गिरफ्तार, जेल भेजा।
बाजपुर। बाजपुर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर और एसओटीएफ टीम के साथ मिलकर एक मेडिकल स्टोर और एक घर में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुईं। टीम ने प्रतिबंधित श्रेणी के 26,296 नशीले कैप्सूल और गोलियां जब्त कीं।
इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से दो आरोपी, पिता कासिम अली और पुत्र मोहम्मद उवेश को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।
दरअसल, बाजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मेडिकल स्टोर का मालिक नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर, कोतवाल नरेश चौहान के निर्देश पर, वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार और एसओटीएफ कुमाऊं की टीम ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 निवासी कासिम अली के मेडिकल स्टोर और उसके घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान, पुलिस को 23,896 नशीले कैप्सूल और 2,400 नशे की गोलियां मिलीं। मामले का खुलासा करते हुए बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि पुलिस अब नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले मुख्य स्रोत की भी जांच कर रही है और जल्द ही उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments