डेमो करके स्कूली बच्चों को सिखाए आग बुझाने के तरीके

डेमो करके स्कूली बच्चों को सिखाए आग बुझाने के तरीके

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

रिपोर्ट- सरोज यादव।

डेमो करके स्कूली बच्चों को सिखाए आग बुझाने के तरीके


एसडीवी एकेडमी विद्यालय में दिया गया प्रशिक्षण


अग्निशमन अधिकारी ने स्कूली बच्चों को आग लगने पर बचाव के तरीके बताए। कर्मचारियों ने एसडीवी एकेडमी विद्यालय में डेमो करके बच्चों को जानकारी दी।

मोहनलालगंज नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले अंश नगर, रानी खेड़ा मजरा डेहवा गांव में स्थित एसडीवी एकेडमी विद्यालय में शुक्रवार को अग्निशमन अधिकारी जय प्रकाश मिश्रा अपने कर्मचारियों के संग पहुंचे।

विद्यालय के प्रबंधक लवकुश यादव ने बताया कि अग्निशमन अधिकारी जय प्रकाश मिश्रा ने विद्यालय के बच्चों को आग लग जाने पर आपातकाल में इससे बचने के बारे में समझाया। कर्मचारियों ने स्कूल परिसर में आग का डेमो दिखाया। डेमो देखकर बच्चों को जानकारी हुई कि आग लगने से किस प्रकार उससे बचा जा सकता है और कैसे आग को काबू में किया जा सकता है।

घर की रसोई में लगने वाली आग पर काबू करने के लिए बताया कि गैस लीकेज होने पर अगर आग लगे तो उस पर तुरंत गीला कपड़ा डाल दें। खाली बाल्टी से गैस सिलेंडर को ढककर आग पर काबू पाया जा सकता है।

इस दौरान कालेज प्रबंधक लवकुश यादव ने अग्नि शमन का प्रशिक्षण देने आए जय प्रकाश मिश्रा का आभार व्यक्त किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *