हॉस्पिटल/नर्सिंग होम के नवीनीकरण के लिए इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

हॉस्पिटल/नर्सिंग होम के नवीनीकरण के लिए इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रकाश प्रभाव न्यूज
 संवाददाता , देशराज मौर्य


हॉस्पिटल/निसिंग होम आदि चिकित्सालय 30 अप्रैल 2021 तक करें ऑनलाइन आवेदन।


पंजीकृत हॉस्पिटल/नर्सिंग होम/चिकित्सालय/पैथोलॉजी/एक्स-रे/डेंटल क्लीनिक के अधिकृत चिकित्सक/केंद्र के प्रोपराइटर अपने पंजीकरण के नवीनीकरण हेतु दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक करें ऑनलाइन आवेदन।

अमेठी/गौरीगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि जनपद के अंतर्गत पंजीकृत हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, चिकित्सालय, पैथोलॉजी, एक्स-रे, डेंटल आदि क्लीनिक के अधिकृत चिकित्सक/केंद्र के प्रोपराइटर को मा. उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अपने पंजीकरण के नवीनीकरण हेतु दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक up-health.in पर ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से करा लें अन्यथा उनका पंजीकरण निरस्त माना जाएगा जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदाई होंगे, तथा इसके अतिरिक्त जो बिना पंजीकरण के उपरोक्तानुसार चिकित्सा कार्य कर रहे हैं वे तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से अपने संस्थान/क्लीनिक/नर्सिंग होम/पैथोलॉजी/एक्स-रे/डेंटल क्लीनिक का पंजीकरण अवश्य करा लें अन्यथा उनके विरुद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा- 15 (2) (3) के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण संबंधी प्रमाण पत्र, अग्निशमन संबंधी प्रमाण पत्र व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र की वैध प्रमाणित छाया प्रतियां अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *