कोरोना में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना फतेहपुर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 April, 2020 16:54
- 2796

Prakash Prabhaw News
कोरोना में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना फतेहपुर
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
फतेहपुर।
जनपद जहां गंगा जमुना के बीच बसे होने के बाद गंगा जमुनी तहजीब से बंधा नजर आया वही यहां की हिंदू मुस्लिम एकता भी एक मिसाल बनकर सामने आई है ।चाहे अयोध्या के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला हो या फिर कोरोना जैसी महामारी हो सभी मे मुस्लिमों का जिला प्रशासन के हर एक फैसले में सहयोग करना एक मिसाल बना।
आज जब मुबारक रमजान का महीना शुरू हो गया हो उसमें भी जिला प्रशासन के द्वारा जारी नियमावली के साथ चलने की बात कहकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पर मोहर लगा दी । जिला अधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा की कार्यशैली ही रही की जनपद में लॉक डाउन का पूरा असर हिन्दू मुस्लिम एकता के कारण नजर आया है । जिसकी वजह से यहां अब तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं निकला ।पूरा का पूरा जनपद कोरोना फ्री है ।
मुबारक रमजान के माह में होने वाली तराबी व सामूहिक नमाज में भी जो गाइडलाइन जिला प्रशासन ने बनाया है उसमें पूरी तरह से अमल करने की बात की गई है । जिला प्रशासन भी मुस्लिमों के इस सहयोग को लेकर काफी संतुष्ट नजर आ रहा है। शहर के दोनों काजियो ने भी पूरा सहयोग किए जाने की बात कही है। ऐसे में यहा की एकता पर प्रश्न उठने का सवाल ही नहीं उठता।
Comments