लाकडाउन के बाद भी पैदल घर जा रहे सैकड़ा मजदूरों को लालगंज में रोंक कर कराया गया चिकित्सीय परीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 April, 2020 22:58
- 1933

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेई
लाकडाउन के बाद भी पैदल घर जा रहे सैकड़ा मजदूरों को लालगंज में रोंक कर कराया गया चिकित्सीय परीक्षण
लालगंज,रायबरेली। घर जाने की चाह रखने वालों पर लाकडाउन का कोई असर नही पड़ रहा है। सैकड़ों किलोमीटर की दूसरी उनके लिए कोई बाधा नही बन रही। वह कई दिनों से पैदल चल रहे हैं। साधन मिला तो ठीक नही तो पैदल ही चल दिए। ऐसे ही पैदल घर वापस जा रहे दो सैकड़ा मजदूरों के पुलिस ने रोंक लिया। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। सभी स्वस्थ बताए गए हैं। रविवार की सुबह मजदूरों का जत्था पैदल जाता दिखा।सभी को कोतवाली पहुंचाया गया। वहां पहले उनके नाश्ते की व्यवस्था कराई गई फिर भोजन की। सूचना मिली तो एसडीएम जीतलाल सैनी, सीओ इंद्रपाल सिंह व आईपीएस पलाश बंसल भी पहुंच गए। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। लालगंज अस्पताल से पहुंचे चिकित्सक डा.दीपिका, डा.एसके निगम की टीम कोतवाली पहुंची और सभी का चिकित्सीय परीक्षण किया। 83 मजदूरों ने बताया कि वह सब हरदयाल कोल्ड स्टोर, टूंडला, आगरा में मजदूरी करते थे। कोल्ड स्टोर बंद हो जाने पर चार दिन पहले अपने घर बिहार प्रांत जाने के लिए निकले थे। 70 मजदूरों ने बताया कि वह एसडीएमएनके कोल्ड स्टोर, हाथरस में काम करते थे। इसी प्रकार36 मजदूर बेंगलूरू से गोंड़ा जा रहे थे।
Comments