नवमी पर श्रद्धालुओं ने हवन और किया कन्या पूजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 April, 2022 23:19
- 542

PPN NEW|
नवमी पर श्रद्धालुओं ने हवन और कन्या पूजन किया..
राम जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ।
चैत्र माह की वासंतिक नवरात्र की नवमी पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति सिद्धिदात्री का पूजन किया गया। रविवार को घरों व मंदिरों में हवन पूजन हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोज कराया। श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के मंदिरों और अपने अपने घरों में परिवार संग हवन व कन्या पूजन किया। साथ ही मोहनलालगंज कस्बे में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
रविवार को नवरात्र का अंतिम दिन था। नौ दिनों तक श्रद्धालुओं ने देवी मां के नौ स्वरूपों की अराधना और उनका ध्यान किया। हर दिन माता के विशेष स्वरूप की पूजा का अलग ही महत्व होता है। इसलिए कई भक्तों ने उपवास रखकर कलश स्थापना की। प्रतिदिन मां के स्वरूप की विधिवत पूजा अर्चना की गई।
किसी ने परेवा और अष्टमी का व्रत रखा, तो किसी ने सप्तमी का उपवास रखने के बाद अष्टमी को कन्या भोज कराने के साथ परायण कर दिया। जिन लोगों ने पूरे नवरात्र का व्रत माना था उन्होंने नवमी की पूजा के बाद हवन व कन्या भोज कराने के बाद प्रसाद ग्रहण कर परायण किया।
क्षेत्रीय मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। नवमी पर मंदिरों में कन्या भोज कराया गया। इसके साथ ही मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कराई गई। मोहनलालगंज के कालेबीर बाबा मंदिर प्रांगण में स्थित दुर्गा मंदिर, सिसेंडी कस्बे के दुर्गा मंदिर, खुझौली के दुर्गा मंदिर, मऊ बाजार स्थित दुर्गा मंदिर व निगोहां समेत सभी दुर्गा मंदिरों व लोगों के घरों में में सुबह के समय हवन हुए।
जिसमें श्रद्धालुओं आहूति डालकर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। वहीं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धीरू पाण्डेय और मण्डल अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर मोहनलालगंज कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता हाथों में जय श्री राम और ऊँ लिखे पीले झंडे लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए कालेबीर बाबा मंदिर में आयोजित भंडारे में शामिल हुए जहां श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
Comments