सुजीत हत्याकांड में पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम

सुजीत हत्याकांड में पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम

सुजीत हत्याकांड में पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम 


मोहनलालगंज लखनऊ


बहुचर्चित सुजीत हत्याकांड के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं। वहीं, शनिवार शाम को पुलिस ने दो संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए थे, स्केच में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की सूचना देने वाले को पुलिस 50,000 की धनराशि देगी व सूचना बताने वाले का नाम पता भी गुप्त रखेगी। सूत्रों की मानें तो पुलिस जिन दो संदिग्धों की तलाश में जुटी है, उन्ही दो संदिग्धों ने वारदात को अंजाम दिया था। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उप मुख्यमंत्री ने पुलिस को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया। उसी के बाद शुक्रवार शाम को ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज जीडी शुक्ला को लाईन हाज़िर कर दिया व कैसरबाग कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर दीना नाथ मिश्रा को मोहनलालगंज कोतवाली का चार्ज दे दिया। बता दें कि पुलिस अब तक करीब 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, बावजूद अब तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं। पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ कर चुकी है और गैर जनपद तक भी हाँथ-पैर मार चुकी है। पुलिस ने आस-पास में लखे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल लिए हैं, बावजूद इसके पुलिस को हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस अब तक न ही हत्या का कारण पता लगा पाई है और न ही हत्यारों की पहचान कर पाई है। अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने की वजह से शनिवार को किसानों व स्थानीय लोगों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। इंस्पेक्टर व एसीपी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। शिवपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। यदि पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पा रही है, तो यह केस सीबीआई को सौंप देना चाहिए। जिससे जल्द ही हत्याकांड का खुलासा हो सके। ज्ञात हो कि बीते 20 दिसंबर को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरा में भट्टे के सामने व्यापार मण्डल अध्यक्ष व प्रधान पति सुजीत कुमार पाण्डेय की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आठ टीमें गठित की थी। बावजूद इसके अब तक घटना के एक सप्ताह बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *