हिंदू युवा वाहिनी ने 24 घंटे में सामाजिक मैदान खाली कराने की मांग

हिंदू युवा वाहिनी ने 24 घंटे में सामाजिक मैदान खाली कराने की मांग

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

हिंदू युवा वाहिनी ने 24 घंटे में सामाजिक मैदान खाली कराने की मांग  


शाहजहांपुर। तिलहर का चर्चित भूमि विवाद फिर एक बार तहसील परिसर में गूंजा हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष ने तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर 24 घंटे में सामाजिक मैदान खाली कराने की मांग की है। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर के मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित हातिम अली शाह की दरगाह के पास एक सामाजिक मैदान है। जिस पर सामाजिक कार्य होने का समझौता 1978 में दोनों संप्रदाय के बुजुर्गों के बीच हुआ था। समझौते के दौरान एक पक्ष से अबरार अली तो वहीं दूसरे पक्ष से नवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे थे। समझौते के अनुसार मैदान पर होलिका दहन होगा और उर्स के मेले के दौरान दुकानें लगाई जाएंगी। इस पर किसी तरह का निर्माण नहीं किया जाएगा। स्थानीय एक समुदाय के लोगों के अनुसार 21 फरवरी को इस मैदान पर अस्थाई टीन शेड सॉफ्टी की दुकान वाले ने डाला। टोकने पर कहा की बरसात के चलते व्यवस्था की है। उर्स खत्म होते ही हटा देंगे, लेकिन जब टीन शेड को नहीं हटाया गया तो लोगों ने विरोध करते हुए एसडीएम और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। लेकिन शिकायतों के कई दिनों बाद भी जब टीन शेड नहीं हटाया गया तो विरोध जताने के लिए शनिवार को हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने तहसील परिसर में पहुंचकर नारेबाजी की तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी की गैरमौजूदगी में उनके स्टाफ और कोतवाली प्रभारी उमेश प्रताप सोलंकी को ज्ञापन देकर 24 घंटे में टीन शेड हटवाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने सभी से शांति बनाए रखते हुए कानून का पालन करने की अपील की। तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी, तब तक शांति बनाए रखें। 


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *