होना था जीभ का ऑपरेशन, कर दिया खतना
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 24 June, 2023 22:23
- 1831
 
 
                                                            PPN NEWS
होना था जीभ का ऑपरेशन कर दिया खतना
बरेली के एक अस्पताल में बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने के बजाए डॉक्टर ने उसका खतना कर दिया। शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले की जाँच के आदेश दिये हैं। बरेली सीएमओ को 24 घंटे में जाँच पूरी करने के निर्देश दिये हैं। जाँच में किसी भी तरह की शिथिलता न बरतने की हिदायत दी है।
बरेली में एक छोटे बच्चे को बोलने में दिक्कत हो रही है। वह तुतलाकर बोलता है। डॉक्टरों ने जाँच के बाद बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। परिजन बच्चे को लेकर शहर के एम खान अस्पताल लेकर पहुँचे। यहां डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती कर लिया।
जीभ के बजाए डॉक्टर ने बच्चे का खतना कर दिया। माता-पिता ने डॉक्टर पर कार्यवाही की माँग की। आरोप हैं कि अस्पताल प्रबंधन समझौते का दवाब डाल रहे हैं। शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। बरेली सीएमओ को तत्काल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेजा। ताकि प्रकरण की जाँच कर सच्चाई का पता लगाया जा सके।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल का पंजीकरण तत्काल रद करें। जिलाधिकारी से समन्वय कर उक्त अस्पताल को सील कराएं। दोषी अस्पताल प्रबंधन एवं सबंधित चिकित्सक के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करें।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments