हुलासखेड़ा के कलेश्वरी देवी के मेले में भी दिखी हजारों की भीड़।
- Posted By: Surendra Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 9 November, 2022 12:28
- 1081

PPN NEWS
पौराणिक अहिनवार धाम के चन्द्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
हुलासखेड़ा के कलेश्वरी देवी के मेले में भी दिखी हजारों की भीड़
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा मुस्तैद
एसडीएम से लेकर एसपी व डीएसपी भी रहे सजग
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
निगोहां क्षेत्र के अहिनिवार धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले विशाल मेले में मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने चन्द्र सरोवर में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही अहिनिवार बाबा के दर्शन भी किये। इसी के साथ क्षेत्र का पौराणिक मान्यताओं का साक्षी रहा ऐतिहासिक मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला सुबह से ही चप्पे चप्पे पर निगरानी में जुटा रहा। एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्या जहां स्वयं अपने दलबल के साथ तैयारियों का जायजा लेने सुबह ही पहुंच गए वहीं एसपी ह्रदयेश कुमार, डीएसपी सोमेन्द्र विश्वास और थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था व भीड़ को कंट्रोल करने में रविवार की रात से ही जुटे दिखाई दिये। वहीं मेले में आने वाले व्यापारियों व छोटे दुकानदारों का आना रविवार रात से ही शुरू हो गया था।
मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था जो देर रात तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पवित्र चन्द्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर स्नान करने के पश्चात सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया। तत्पश्चात अहिनवार धाम के पावन मंदिर में जाकर माथा टेककर पूरे मन से अपनी मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। वहीं मेले की सुरक्षा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी चन्द्र सरोवर घाट से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद दिखी। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने और किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ ही फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद रहीं।
वहीं मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव के कलेश्वरी देवी मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले में भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। मेले में भारी संख्या में आए श्रद्धालुगणों ने माता कलेश्वरी देवी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर बीरा बताशे का प्रसाद चढ़ाया और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मोहनलालगंज के एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी और प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे भी पुलिस बल के साथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे। इस मौके पर मेले के आयोजक आशीष सिंह ने बताया कि हुलासखेड़ा गांव में सैकड़ों सालों से माँ कलेश्वरी देवी का मेला लगता चला आ रहा है। क्षेत्र का इकलौता मेला होने के चलते यहां हजारों की भीड़ रहती है।
वहीं समाजसेवी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि हमारे पूर्वज बताते हैं पिछले सैकड़ों सालों से माता कलेश्वरी देवी की आस्था से लबरेज श्रद्धालु साधन के अभाव में बैलगाड़ियों, तांगों साईकिल व पैदल चलकर लंबी दूरी तय कर हुलासखेड़ा गांव के मेले में माता कलेश्वरी देवी के दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी मुरादे पूरी होने की आस लेकर आते रहे हैं और मातारानी सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करती रही हैं। वही सिलसिला अभी भी जारी है।
Comments