गुरमत इम्तिहान में 2 लाख से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया !

गुरमत इम्तिहान में 2 लाख से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया !

PPN NEWS

रिपोर्ट, अमित श्रीवास्तव

सिखों के नवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 शहीदी शताब्दी को समर्पित एकेडमिक एवं धार्मिक संस्था गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के ऊपर गुरमत इम्तिहान करवाया गया जिसमें 2 लाख से अधिक बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया ! 


बात करें राजधानी लखनऊ की तो लखनऊ शहर में भी यह इम्तिहान आज आयोजित हुआ जिसमें 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें अवध कॉलेजजेट, दशमेश पब्लिक स्कूल व गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज शामिल रहे इन परीक्षा केंद्र में शहर के 1000 बच्चों ने हिस्सा लिया l 


गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के जिला सचिव स. प्रितपाल सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल संस्था समय समय पर बच्चों को अच्छे संस्कार देने के साथ-साथ अपने गौरवशाली इतिहास व गुरबाणी के साथ जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती है l


जिसमें गर्मियों की छुट्टियों में ज्ञान अंजन समर कैंप, होली के मौके पर खेलों का आयोजन, गुरपुरब के मौके पर पुस्तक मेला और समय-समय पर गुरमत कैंप आयोजित करना प्रमुख है l


इस मौके पर जिला अध्यक्ष स.हरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, जसमन सिंह, अजीत सिंह, परनीत कौर, मनमीत कौर, रविंदर कौर,  शरणजीत कौर, रणदीप कौर, सिमरन कौर, पवनीत कौर आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे l


परीक्षा की समाप्ति के उपरांत सभी स्कूलों की तरफ से गुरु  सिंह स्टडी सर्किल के डेलिगेट्स को सम्मानित किया गया l

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *