गुजरात से आए दो लोगों को राती में 14 दिन के लिए स्कूल में रखा गया

गुजरात से आए दो लोगों को राती में 14 दिन के लिए स्कूल में रखा गया

Prakash Prabhaw News 

 

गुजरात से आए दो लोगों को राती में 14 दिन के लिए स्कूल में रखा गया

 

लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा क्षेत्र के राती ग्राम पंचायत में आज दो लोगों को स्कूल में 14 दिन के लिए रखा गया था प्रधान रमाकांत शर्मा ने बताया कि आज यह दोनों व्यक्ति सुधीर S/O सहदेव उम्र लगभग 20 वर्ष ग्रामसभा राती और सचिन S/O अशर्फीलाल उम्र लगभग 18 वर्ष ग्रामसभा रघुनाथ खेड़ा यह दोनों लोग गुजरात से निकल कर आए हैं और आज रात में गांव पहुंचे हैं यह बात जैसे ही सुबह प्रधान रमाकांत शर्मा को मालुम हुई तुरंत ही प्रधान ने दोनों लोगों को सीएचसी मोहनलालगंज भेजकर जांच कराई गई इसके बाद दोनों लोगों को स्कूल में 14 दिन के लिए रख दिया साथ में प्रधान ने यह भी बताया कि दोनों लोगों को नहाने धोने के लिए एक-एक साबुत मास्क और भी जरूरी सामान उपलब्ध करा दिया गया है प्रधान ने बताया कि आज सुबह पहले पूरे स्कूल को साफ कराया गया और पूरे स्कूल में दवा का छिड़काव भी कराया गया इसके बाद दोनों लोगों को स्कूल में रखा गया है इसके बाद प्रधान ने पूरी ग्राम पंचायत में दवा का छिड़काव भी कराया और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी बगैर काम के घरों से ना निकले इसके लिए भी प्रधान ने सभी ग्राम पंचायत के लोगों को जागरूक किया प्रधान ने बताया कि जो भी हमारी ग्राम पंचायत में गरीब असहाय लोग हैं उनकी भी हम निरंतर सेवा में लगे हुए हैं और गरीब असहाय लोगों की मदद करते हैं इस अच्छे काम के लिए सभी ग्रामवासी प्रधान रमाकांत की चारों ओर सराहना कर रहे हैं।

 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *