ग्राम प्रधान व समाज सेवियो ने बाटे सेनिटाइजर , मास्क व बिस्कुट पानी
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 3 April, 2020 22:32
- 2486
 
 
                                                            Prakash Prabhaw News
ग्राम प्रधान व समाज सेवियो ने बाटे सेनिटाइजर , मास्क व बिस्कुट पानी।
महमूदाबाद , सीतापुर।
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली में पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिस बल को ग्राम प्रधान सुशील कुमार वर्मा ने काo उदय राज , काo उमेश कुमार एस आई मोती लाल यादव आदि पुलिस बल मौजूद को ग्राम प्रधान ने बिस्कुट व पानी की बोतल देकर  सुशील कुमार वर्मा ने पुलिस बल की मदद करने के लिए बात कही।और कहा  कि सिरौली क्षेत्र में अगर कोई समस्या होती है । तो मुझे जानकारी देकर अवगत कराने की कृपा करें। जिससे सिरौली क्षेत्र में हो रही समस्या का निजात कर सके। और हम सब की सुरक्षा कर रही पुलिस बल व समाज की मदद भी कर सके।
वही पर क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा के द्वारा आर्यावर्त बैंक शाखा सिरौली में आज मौजूद सभी खाता धारकों को समाज सेवी बृजेश वर्मा , डॉक्टर शमशाद के हांथो से मास्क , सेनिटाइजर , व बिस्कुट पानी वितरित कर ।
समाज मे फैल रहे कोरोना वायरस महामारी के सम्बंध में लोगो को जागरूक किया गया और क्षेत्र के सभी जनमानसो से अपील की । कोई भी ब्याकित अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले और अपने शरीर के अंगों को ढक कर रखे।
जिससे समाज में फैल रही महामारी को रोकने में कामयाबी हासिल हो सके। और वही पर ग्राम प्रधान वर्मा ने बताया कि अगर कोई ब्यकित बाहर से आता है। तो उसकी जानकारी अपने ग्राम प्रधान व नजदीकी पुलिस प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी देकर अवगत कराएं। जिससे आप व आपका परिवार स्वास्थ्य रहे व सुरक्षित रहे।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments