स्वावलम्बन कैम्प के जरिए ग्रामीणों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

स्वावलम्बन कैम्प के जरिए ग्रामीणों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

PPN NEWS

स्वावलम्बन कैम्प के जरिए ग्रामीणों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ


जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट की अनोखी पहल


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


विश्व श्रमिक दिवस के मौके पर जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जनहित के कार्यों की अनोखी पहल करते हुए ट्रस्ट के ट्रस्टी व मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम द्वारा 30 अप्रैल को स्वावलम्बन कैम्प के जरिए क्षेत्र के छिबऊ खेड़ा गांव में गरीब परिवार के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क पंजीकरण कराकर उन्हें लाभ दिलाया जाएगा।


इस बाबत सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम ने बताया कि जिला प्रोवेशन कार्यालय लखनऊ के सहयोग से क्षेत्र के लोगों को सरकार की प्रमुख लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए क्षेत्र के छिबऊ खेड़ा गांव में स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन 30 अप्रैल दिन शनिवार को किया जाएगा।


जिसमें सरकार की तरफ से दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन, ई-श्रम कार्ड, बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड और कन्या सुमंगला योजना समेत कई अन्य लाभकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका घर बैठे ही निःशुल्क पंजीकरण कराकर गरीब असहाय लोगों को उनके गांव में ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को सरकारी विभागों के चक्कर न लगाने पड़े और घर बैठे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल सके।


जिसमें उनका सहयोग जन शिक्षण संस्थान लखनऊ व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन, गनेश खेड़ा मोहनलालगंज भी कर रही है जो घर-घर जाकर पात्र लोगों का ब्यौरा एकत्र कर रही हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *