जिलाधिकारी की अध्य्क्षता में आयोजित की गई गूगल मीट बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 July, 2020 00:13
- 532

जिलाधिकारी की अध्य्क्षता में आयोजित की गई गूगल मीट बैठक
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
फतेहपुर।
जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से चिकित्सा विभाग राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं विकास विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा उसको रोकने हेतु किए जा रहे उपायों, कोविड एवं नान कोविड चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्था ,आवश्यक चिकित्सा उपकरणों/ व्यवस्थाओं की सुविधा, साफ सफाई ,प्राप्त डाटा की समुचित फीडिंग, आदि के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी( स्थानीय निकाय )आदि ने प्रतिभाग किया।
••जिलाधिकारी महोदय द्वारा समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि
• कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को अविलंब एल - वन हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया जाए तथा उनके कांटेक्ट व्यक्तियों की समुचित ट्रेसिंग तथा टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए।
•जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण प्राप्त होते हैं , वह तत्काल टेस्टिंग कराएं ।
इस हेतु सर्विलांस टीमों एवं ग्राम/मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए।
• जनपद में कोरोना के कराए जाने वाले टेस्टों यथा - एंटीजन ,आरटी पीसीआर एवं ट्रू नॉट की शत प्रतिशत फील्डिंग प्रतिदिन नहीं की जा रही है ,इसको सुनिश्चित किया जाए।
प्रत्येक चिकित्सा यूनिट हेतु एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ को नोडल नामित करते हुए फीडिंग के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को भी संबद्ध किया जाए।
• स्टेट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जनपद में 2120 एंटीजन टेस्ट, 11208 आरटी पीसीआर टेस्ट, 810 true naat टेस्ट एवं 161 सीबी नॉट टेस्ट इस प्रकार कुल 14299 टेस्ट कराए गए हैं जिसका ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.9% है।
• मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक वस्तुओं/ उपकरणों ,ऑक्सीजन एवं एक्टिव वेंटिलेटर की समुचित व्यवस्था है।
• विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी( स्थानीय निकाय) टीमें गठित कर व्यापक स्तर पर साफ- सफाई ,नालियों की सफाई आदि का अभियान सतत जारी रखेंगे।
•प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनाए जाने वाले सामुदायिक शौचालयों को आगामी 7 दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
Comments