चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, दो आरोपी गए जेल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 November, 2021 18:34
- 1178

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
प्रतापगढ
25.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, दो आरोपी गये जेल
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने जमीनी विवाद मे जानलेवा हमले को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा गालीगलौज व मारपीट एवं धमकी का केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने घटना मे नामजद दो आरोपियो को हिरासत मे लेकर जेल भी भेज दिया है।
कोतवाली के मोठिन निवासी फेरई के पुत्र रामलखन सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती चौबीस नवंबर को जमीनी विवाद मे गांव के भारत लाल सरोज व महेश सरोज तथा शत्रुध्न पुत्रगण बृजलाल एवं राजकुमार पुत्र हरिकेश ने लाठी डंडे व कुल्हाडी से उसके घर हमला कर दिया। आरोपियो ने पीडित के बेटे दीपचंद्र व धन्नो देवी के सिर पर कुल्हाडी से वार कर दिया।
अत्यधिक खून बहनें से धन्नों देवी मौके पर बेहोश हो गयी। पीडितो के शोर मचाने पर गांव के लोग दौडे तो आरोपी गालीगलौज करते जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात आरोपी भारत लाल समेत चार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराआंे मे केस दर्ज किया है।
इधर घटना मे कोतवाली के दरोगा जयकिशुन ने गुरूवार की सुबह आरोपियो के घर दबिश दी। इसके तहत पुलिस ने महेश व शत्रुध्न को हिरासत मे ले लिया। दोनों आरोपियो को पुलिस ने जेल भेज दिया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि अन्य वांछित आरोपियो को भी शीघ्र दबोचा जाएगा।
Comments