गांवों के विकास के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता-शिवपाल यादव

गांवों के विकास के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता-शिवपाल यादव

प्रकाश प्रभाव न्यूज

रिपोर्टर

मोहित कुमार


गांवों के विकास के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता-शिवपाल यादव


गोसाईगंज लखनऊ। भारत गांवों का देश है। इसके विकास के लिए गांवों  का विकास होना आवश्यक है। यह बात प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की ओर  से गोसाईगंज क्षेत्र के गांव शेखनापुर में कहीं गई।


वे वहां पर  पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव  आयोजित किए भंडारे में सम्मिलित होने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे ।  उन्होंने कहा कि गांवों का विकास हुए बिना  देश के विकास का  विकास किसी भी प्रकार से संभव नहीं होगा।


जो लोग ऐसा सपना देख रहे हैं वह सिर्फ आम जनता को दिवास्वप्न दिखाने के अतिरिक्त कुछ नहीं है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई ने सेखनापुर गांव में आधे घंटे का समय बिताया। इसी आधे घण्टे के समयांतर में में उन्होंने तमाम गांव वालों से मिलकर उनसे बातचीत की और समस्याओं को भी सुना।सेखनापुर संपन्न हुए भंडारे में  उन्हीं की पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, प्रदेश महासचिव अजय त्रिपाठी, बीना शुक्ला, त्रिवेदीगंज (बाराबंकी) से जिला पंचायत सदस्य नेहा आनंद, मोहनलालगंज के पूर्व विधायक अंब्रीश पुष्कर,युवजन सभा (सपा) के। प्रदेश महासचिव अवनीश यादव, अरविंद यादव, सेखनापुर की ग्राम प्रधान सुधा यादव, शीला यादव, अमित यादव, बाबू लाल यादव, के अलावा पत्रकार आशाराम यादव सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *