गरीबो की मदद कर समाज मे बनाई अपनी पहचान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 July, 2020 20:27
- 1940

Prakash prabhaw news
गरीबो की मदद कर समाज मे बनाई अपनी पहचान
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
गरीब और जरूरतमंदों की मदद को तैयार रहने वाले वाले समाजसेवी रोहित श्रीवास्तव ( राष्टीय अध्यक्ष रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी ) ने गरीब परिवार में खुशियां लेकर पहुंचे। उन्होंने गरीब परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक मदद कर नेकी का हाथ बढ़ाया।
कोरोना के इस संक्रमण काल मे सबसे ज्यादा दयनीय हालत गरीब परिवार के लोगो की है।ऐसे गरीबो की मदद करने के लिये समाज के वे लोग अब आगे निकल कर आ रहे हैं जिनके दिलों में मानवता है और गरीब परिवारो की मदद का जज्बा भी है। मोहनलाल गंज विधानसभा के भदेसवा गाव में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में 11000 की धन राशि देकर अपनी मानवता का परिचय दिया है ।
भदेसवा की रहने वाली गरीब महिला जिसका नाम हसीन जहा है लोगों के घरों में झाड़ू पोंछा व बर्तन धोकर अपना व अपनी जवान लडक़ी का भरण पोषण कर है। रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा अनेको बेटियो की शादी में आर्थिक व सामाजिक मदद सदैव लोगो को प्राप्त होती रहती है इस मौके पर रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता कुलसुम सेख व रियाज मजूद रहे ।।
Comments