ग्राम पंचायत मकनपुर मे प्रधान शबाना बेगम ने पूरे ग्राम को कराया सैनेटाइज़
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 April, 2020 17:08
- 2857

Prakash Prabhaw News
कानपुर।
रिपोर्ट, शमीम
ग्राम पंचायत मकनपुर मे प्रधान शबाना बेगम ने पूरे ग्राम को कराया सैनेटाइज़
बिल्हौर ब्लाक के ग्राम पंचायत मकनपुर मे प्रधान शबाना बेगम ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम के सफ़ाई कर्मचारीयो को सैनेटाइज़र व माक्स देकर किया सम्मानित।साथ ही पूरे ग्राम को कराया सैनेटाइज़।
जहाँ आज पूरी दूनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है, वही आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मकनपुर ग्राम प्रधान शबाना बेगम ने देश के प्रधानमंत्री जी के निर्देशो का बखूबी पालन करते हूए मकनपुर की जनता से रमज़ान जैसे पवित्र महिने मे अपने - अपने घरो मे सामूहिक नमाज़ अदा कलने का निवेदन कर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगो को जागरूक किया.
बताते चले ग्राम पंचायत मकनपुर ज़िले मे सफ़ाई से लेकर ग्राम की तमाम व्यवस्थाओ को लेकर खासा असर रखती है. जिसके लिए ग्राम प्रधान शबाना बेगम को बापू की पावन धर्ती गुजरात से लेकर महाराष्ट तक कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है!
Comments