गरीबों के हक का राशन कोटेदार कर रहा हड़प
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 May, 2020 13:06
- 2984
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ , 11/05/2020
रिपोर्ट , शादाब आलम
गरीबों के हक का राशन कोटेदार कर रहा हड़प
सरकारी राशन का चावल गेहूं अब बांटना आसान नही लगता. क्योकि ग़रीबो को मिलने वाले राशन में सिर्फ चावल ही बांटा जाता है. कोटेदार मनमानी कर रहा है. महज़ चावल देकर गेहूं भी लिख दे रहा है. लॉक डाउन के इन दिनों में खाद्य विभाग का प्रोजेक्ट ग़रीबो तक कैसे पहुँच रहा है. यह सच्चाई भी जान लीजिये.
ग़रीबो के हक का राशन किस तरीके से कोटेदार हड़प रहे है. इस बात को खुद कार्ड धारक कोमल कश्यप बता रही है. कोमल जब अपने हक़ का राशन लेने कोटेदार के यहां गई मग़र उन्हें उनके हक़ का पूरा राशन नही दिया गया. कोटेदार केशव राम गुप्ता कोमल के हक़ का राशन हड़प गया.
लॉक डाउन में कोटेदार ने लाभार्थी कोमल को सरकारी चावल तो दिया लेकिन गेंहू ग़ायब कर दिया. एक मई से 12 मई तक कार्ड धारको को मिलने वाला सरकारी राशन का गेहूं- चावल पर अब कोटेदार सीधे डाका डाल रहे है. कोटेदार सरकारी राशन में मिलने वाला गेहूं बांटने की बजाय चक्की पर भिजवा दे रहे है. ग़रीबो के हक़ का गेंहू चक्की पर पीसकर उसे बेचा जा रहा है. अपने हक के राशन में अब गेंहू ग़ायब है. हाथों में चावल थामे लोगो से कोटेदार चक्की पर 5 रूपये में एक्सचेंज ऑफर का खेल खेल रहा है. गरीब के हक के राशन में अब गेहूं चोरी की जाता है. सिर्फ चावल पकड़ा कर कोटेदार गेहूं हज़म कर डाल रहा. कोटेदार की कारस्तानी बयां कर रही लाभार्थी महिला को आप खुद ही सुनिए
बाईट---कोमल कश्यप
Comments