गणतंत्र दिवस पर याद किए गए पं बाबूराम शर्मा
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 26 January, 2023 18:56
- 1254
 
 
                                                            गणतंत्र दिवस पर याद किए गए पं बाबूराम शर्मा
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। शहीद पण्डित बाबूराम शर्मा के स्मारक ग्राम अख्त्यारपुर बघौरा  पर खण्ड विकास अधिकारी ददरौल प्रह्लाद कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया।
रामदेव शुक्ल प्रधान, अरविंद कुमार शर्मा, अजय भदौरिया,ओ, पी, मौर्य,गोपाल सिंह, संजीव भारद्वाज, तथा अइनुद्दीन ग्राम विकास अधिकारीगणों ने भागीदारी की और उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया ।कार्यक्रम संयोजक कवि कमल मानव ने ग्राम प्रधान रामदेव शुक्ल सहित रमाशंकर मिश्र, अनिल, संदीप,वीरेंद्र सिंह,शिवा सिंह, गौरव मिश्र, पंकज सिंह, माधव, तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
उधर अमर शहीद पण्डित बाबूराम शर्मा कम्पोजिट विद्यालय अख्त्यारपुर बघौरा में ग्राम प्रधान रामदेव ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने देशभक्ति के गीतों और लघु नाटिकाओं से समां बांध दिया। गणमान्य लोगोंकी उपस्थिति में कवि कमल मानव ने काव्य पाठ किया। प्रधान द्वारा बच्चों को पुरष्कृत किया गया।प्रधान अध्यापक अखिलेश शर्मा, आँचल मिश्रा, अरुण शर्मा ,राजेश शर्मा, ज्ञानेश पांडे, आदि सहायक अध्यापकों की उपस्थिति रही।
पूर्व में बच्चो ने ग्राम में प्रभात फेरी लगाई।ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम जनपद के गणतंत्र की सूची में सम्मिलित है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments