गोइठा ग्राम पंचायत के मुड़िया डोली गांव में सरकारी धन में चोरो ने डाका डाला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 June, 2020 22:18
- 1333

प्रकाश प्रभाव
ब्रेकिंग न्यूज़ कौशाम्बी
जून 14/06/2020
गोइठा ग्राम पंचायत के मुड़िया डोली गांव में सरकारी धन में चोरो ने डाका डाला
कौशाम्बी थानांतर्गत गोइठा ग्राम पंचायत के मुड़िया डोली गांव में सामूहिक शौचालय का निर्माण हो रहा था जिसका समान पंचयात भवन में रखा था बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर सरिया सीमेंट ड्रम इत्यादि समान लगभग 20 हजार का सामान चोर उठा ले गए। ग्राम प्रधान गमला देवी पत्नी सूर्यबली चौधरी ने थाने पर लिखित प्राथना पत्र दिया है पुलिस जांच में जुट गई है
रिपोर्ट अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव बारा कौशाम्बी
Comments