गंगा घाट में डूबे हुए शख्स का शव बरामद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 May, 2020 10:49
- 2693

prakash prabhaw news
रायबरेली
Report - Abhishek Bajpai
गंगा घाट में डूबे हुए शख्स का शव बरामद
रायबरेली सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर गंगा घाट पर मंगलवार को शुभम नाम के शख्स अपने साथियों के साथ गंगा स्नान करने के लिए आया हुआ था तभी गहरे पानी में शुभम डूब गया. उसके 2 साथी कड़ी मेहनत करने के बाद भी उसे बाहर नहीं निकाल पाए और गहरे पानी में डूब गया।
गोताखोरों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मकसद करने के बाद 24 घंटे बाद शुभम नाम के शख्स का शव सिंघाड़ तारा घाट के पास बरामद कर लिया है। पुलिस नेे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टटम के भेज दिया है और आगेे की कार्यवाही की जा रही है। मृतक शुभम पासन खेड़ा गांव का रहने वाला है।
Comments