कानपुर में बंद कमरे में कोयला जलाने से चार युवकों की दम घुटने से मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 November, 2025 12:13
- 23

कानपुर में बंद कमरे में कोयला जलाने से चार युवकों की दम घुटने से मौत
कानपुर, 20 नवंबर 2025: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक तेल बीज कंपनी में चार युवकों की रहस्यमयी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि एक बंद कमरे में कोयला जलाने के कारण ऑक्सीजन की कमी से उनकी मृत्यु हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना आज सुबह लगभग 8:30 बजे पुलिस को मिली। सभी मृतक कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कमरा अंदर से बंद था और अंदर एक तसले में जलता हुआ कोयला पड़ा था। इससे पुलिस को आशंका है कि कमरे में ऑक्सीजन की कमी के चलते चारों युवकों का दम घुट गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री आशुतोष कुमार ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर दिया है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए विधिक कार्रवाई जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ितों के परिजनों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है।
Comments