पीजीआई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, डिप्टी सीएम ने उच्चस्तरीय जांच के दिए निर्देश
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 December, 2023 10:42
- 1280

PPN NEWS
लखनऊ। 18 दिसबंर
Report - Monu Safi
पीजीआई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, डिप्टी सीएम ने उच्चस्तरीय जांच के दिए निर्देश
- प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का होगा सेफ्टी ऑडिट
राजधानी के एसजी पीजीआई अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।
सोमवार को पीजीआई के ओटी में आग लगने से एक मरीज की मौत और दो लोग घायल हो गए थे। घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए, प्रकरण के उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है। इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। साथ ही सभी जिला स्तरीय अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का भी सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Comments