लखनऊ के रहीमाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, डाला वाहन की टक्कर से 15 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 November, 2025 19:25
- 44

लखनऊ के रहीमाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, डाला वाहन की टक्कर से 15 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत
सुबह साइकिल से जा रहे किशोर को तेज रफ्तार डाला वाहन ने कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से वाहन और चालक की तलाश शुरू की।
रहीमाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया है। अहमदाबाद कटौली निवासी हजारी प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र अंश को तेज रफ्तार डाला वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 7 बजे अंश साइकिल से चांदपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात डाला वाहन के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अंश को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयावह थी कि किशोर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों ने थाना रहीमाबाद में लिखित शिकायत दी है और आरोपी चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि वाहन और चालक की जल्द से जल्द पहचान हो सके।
पुलिस का कहना है कि फुटेज, सर्वे और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपी चालक को जल्द ही चिन्हित कर गिरफ्त में लिया जाएगा।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण इस घटना से बेहद व्यथित हैं।
Comments