शादी में गया परिवार, पीछे से चोरों ने मचाया आतंक; लाखों की चोरी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 November, 2025 19:31
- 78

शादी में गया परिवार, पीछे से चोरों ने मचाया आतंक; लाखों की चोरी
परिजन शादी में थे व्यस्त, चोरों ने सन्नाटे का फायदा उठाकर खाली किया घर। सुबह घर लौटने पर परिवार ने देखा ताला टूटा हुआ है
काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकौली गाँव में चोरों ने बंद घर को बनाया अपना निशाना लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ। काकोरी निवासी अमित कुमार, पुत्र ओरी लाल, ने बताया कि वह और उनका परिवार अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गदाई खेड़ा गए हुए थे। इस दौरान, घर में सन्नाटा पाकर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की और चोरी को अंजाम दिया।
सुबह जब अमित कुमार और उनका परिवार वापस घर लौटा, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर दाखिल होने पर उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और दोनों कमरों में सामान अस्त-व्यस्त था।
जाँच करने पर पता चला कि चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए हैं। अमित कुमार के अनुसार, चोरों ने माता-पिता के सोने के टॉप्स, माता के चांदी के लॉकेट, चाँदी के सैने के आभूषण, सोने के नथुनी, सोने के 2-3 अंगूठी, सोने की 1 अंगूठी, सोने की चेन, 3 लाख चांदी की करधनी, चांदी की रखिया, चांदी के पायल, 2 चाँदी की फूलबेरी, चाँदी की बिछिया, चाँदी की 6 चूड़ी, और लगभग 2,20,000 रुपये की नकदी चुरा ली।
वही इस संबंध में काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया के पीड़ित की दी हुई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मौका स्थल का जायजा कर लिया गया टीमे लगा दी गई हैं बहुत जल्द चोर काकोरी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Comments