बस चालक की लापरवाही से रिटायर्ड प्रवक्ता की बस से गिरने से मौत
- Posted By: Surendra Kumar 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 11 November, 2022 14:46
- 1282
 
 
                                                            बस चालक की लापरवाही से रिटायर्ड प्रवक्ता की बस से गिरने से मौत
बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी कस्बे में रहने वाले नवजीवन इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता की रोडवेज बस चालक की लापरवाही से सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाने के दौरान अचानक तेजी से ब्रेक मार दी जिससे खचाखच भरी बस के पायदान पर खड़े प्रवक्ता बस से नीचे सड़क पर गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गए जिन्हें सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाह बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी में रहने वाले चंद्रकांत मिश्रा पुत्र चंद्रिका प्रसाद मिश्रा ने बताया कि बुधवार 10 नवंबर 2022 को मेरे पिता घर से मोहनलालगंज जाने के लिए निकले थे जिन्हें मेरा पुत्र अंकुर मिश्रा घर से सिसेंडी चौराहे की सड़क तक अपने साथ लेकर गया था और मेरे पिता चंद्रिका प्रसाद मिश्रा पुत्र श्री मुन्नालाल मिश्रा उम्र 76 वर्ष को मौरावां की ओर से आ रही रोडवेज बस संख्या (यूपी 33 टी 1470) में समय करीब 9:15 बजे प्रातः सिसेंडी में बैठा दिया। बस अभी सिसेंडी से महज एक किलोमीटर दूर स्थित अंबालिका इंस्टिट्यूट के सामने ही पहुंची थी कि बस चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए अचानक तेजी से ब्रेक मार दिया जिससे बस का गेट झटके से खुल गया और मेरे पिता का संतुलन बिगड़ गया और वह बस के गेट से बाहर सड़क पर गिर पड़े। जिससे उनके सिर में तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आ गई और मौके पर काफी खून बह गया। जिन्हें गंभीर हालत के चलते आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज ले जाया गया। जहां उनकी दौराने इलाज मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भिजवाया है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments