जिलाधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग के बारे में दिया गया प्रशिक्षण
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 27 April, 2023 21:56
- 2010
 
 
                                                            PPN NEWS
प्रयागराज
जिलाधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग के बारे में दिया गया प्रशिक्षण
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में गुरूवार को संगम सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सम्पन्न कराये जाने हेतु ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग किए जाने के सम्बंध में इंजीनियरों के द्वारा सभी आर0ओ0, ए0आर0ओ0, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम मशीनों, सीयू एवं बीयू के संचालन की प्रक्रिया के बारे में भी इंजीनियरों के द्वारा जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग के साथ सूक्ष्मता से ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग करने के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि आप लोग जितनी बारीकी एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उतनी ही सहजता एवं सुगमता के साथ कमिश्निंग व निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल ढंग से सम्पन्न करा सकेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम नजूल श्री प्रदीप कुमार यादव, सभी आर0ओ0, ए0आर0ओ0, उपजिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्ट्रेट तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments