एसडीएम शुभी सिंह को तहसील कर्मियों ने उज्जवल भविष्य की कामना के संग दी भावभीनी विदाई

एसडीएम शुभी सिंह को तहसील कर्मियों ने उज्जवल भविष्य की कामना के संग दी भावभीनी विदाई

PPN NEWS

एसडीएम शुभी सिंह को तहसील कर्मियों ने उज्जवल भविष्य की कामना के संग दी भावभीनी विदाई


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज तहसील सभागार में तहसील कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर स्थानांतरित उपजिलाधिकारी शुभी सिंह को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी कार्यशैली व व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनके साथ किए गए कार्यों व अनुभवों को साझा किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम शुभी सिंह ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से होती है। किसी भी व्यक्ति को चाहे वह किसी भी पद पर आसीन हो स्टाफ संसाधनों आदि के अभाव में कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है लेकिन इन चुनौतियों को हमें अवसर के रूप में लेते हुए अनुशासित रूप से पूरी लगन के साथ आम जनता के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों का उन्हें पूरा सहयोग मिला। वहीं विशिष्ट अतिथि व नवागत उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन से कार्य करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नही होता।


तथा वह अपने कार्य से न सिर्फ लोगों को प्रभावित करता है बल्कि प्रेरणा भी देता है। वहीं तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि विदाई समारोह दुखद तो होता ही है पर प्रेरणादायी भी होता है उन्होंने कहा कि एसडीएम मैम ने बतौर एसडीएम अपने एक वर्ष से कम के कार्य में अपनी कार्यशैली व सरल स्वभाव से लोगों के मानस पटल पर अपनी जगह बना ली है।


इस दौरान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में फिल्म "अपनापन" का मशहूर गीत "आदमी मुसाफिर है आता है और जाता है. आते जाते रास्तों में यादें छोड़ जाता है" गाकर समारोह मे मौजूद लोगों की आंखे नम कर दीं।  


वहीं इस मौके पर स्थानांतरित नायब तहसीलदार पूर्णिमा तिवारी को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई। वहीं समारोह में एसडीएम से जीवकोपार्जन के लिए सहायता प्राप्त करने वाली दिव्यांग गुड्डा भी अपने बच्चों के साथ शुभी सिंह को धन्यवाद देने के लिए हाथों में फूलों की माला लेकर   समारोह में पहुंची और एसडीएम को माला पहना कर विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान तहसील के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *