एसेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में क्रिसमस आराधना का हुआ आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 December, 2022 20:36
- 544

PPN NEWS
लखनऊ।
एसेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में क्रिसमस आराधना का हुआ आयोजन
एसेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च अलीगंज ने रविवार को सुबह 10 बजे सेंट माइकल स्कूल बड़ा चांद में क्रिसमस आराधना का आयोजन किया।
आराधना की शुरुआत पादरी जेम्स भसे की प्रार्थना से हुई, इसके बाद मेरा येशु जन्मा प्यारा येशु जन्मा गीत गाया गया।
दो विशेष गीत एक बहन वर्तिका ने टंडी टंडी हवा विशेष गीत प्रस्तुत किए गए। दूसरा अर्पण और आशीष का युगल गीत था, ओह, यह क्रिसमस का समय है।
भाई ओज़विन मोसेस के नेतृत्व में स्तुति और आराधना केंगीत गये गये । हमारे देश के लिए और बुजुर्ग लोगों के लिए रेवरेंड उपेंद्र सिंह द्वारा एक विशेष प्रार्थना आयोजित की गई, क्रिसमस संदेश रेव डॉ मॉरिस द्वारा प्रचारित किया गया पादरी कुमार ने बताया कि उनका ( येशु) प्रावधान और दिशा हमारे विकास और लाभ के लिए है, चर्च सेवा के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और केक और चाय में भाग लिया ।
Comments