भ्रष्टाचार की शिकायत पर हटाए गए ईओ मनीष राय
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 December, 2024 21:37
- 274

भ्रष्टाचार की शिकायत पर हटाए गए ईओ मनीष राय
मोहनलालगंज। नगर पंचायत मोहनलालगंज के ईओ मनीष राय द्वारा विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार तथा गम्भीर अनियमितताओं के आरोपों की सभासदों की शिकायतों एवं क्षेत्रीय भाजपा विधायक के हस्तक्षेप पर शासन द्वारा उन्हें तत्काल हटाते हुए कार्यमुक्त कर दिया गया है। सभासदों ने शिकायती पत्र में नगर पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की टी.ए.सी.जांच कराए जाने की भी मांग की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित भाजपा विधायक अमरेश रावत को नगर पंचायत मोहनलालगंज के भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी, सोनू शर्मा, हिमांशु सिंह, पूनम पाल, रजाना तथा राहुल ने ईओ मनीष राय की कार्य प्रणाली पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि ईओ द्वारा अनाधिकृत लोगों के साथ सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों आदि को मनमाने तरीके से कराया जाता है और सभासदों के पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है। चिन्हित ठेकेदारों से दुरभि संधि कर उन्हें ही ठेका देने का कार्य करते हैं यदि किसी टेंडर में कंपटीशन हो जाता है तो उस टेंडर को निरस्त कर दिया जाता है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना तथा अन्य योजनाओं के निर्माण कार्यों में शासनादेशानुसार मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों तथा योजनाओं की लागत से सम्बन्धित साइन बोर्ड (पत्थर) कहीं पर भी ईओ मनीष राय द्वारा नहीं लगाये गये है वहीं अवैध प्लॉटिंग कंपनियों,बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना शासन की अनुमति से बेशकीमती सरकारी जमीन गाटा सं.1732 से प्रस्ताव से इतर सीसी मार्ग बनाए जाने का नियम विरुद्ध प्रयास किया जिस पर वार्ड-12 के सभासद हिमांशु तिवारी द्वारा हाइकोर्ट में याचिका योजीत की गई जो विचाराधीन है।तथा अवैध प्लाटिंगो के लिये अन्य वार्डो में भी मार्गो का निर्माण कराया गया है। संयुक्त रूप से दिए गए शिकायती पत्र में ईओ मनीष राय को तत्काल हटाते हुए मई 2023 से अद्यतन तक इनके द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की टी.ए.सी. जांच कराए जाने की मांग की गयी।शिकायतों पर भाजपा विधायक अमरेश रावत के हस्तक्षेप पर शासन द्वारा आदेश संख्या 4348/9-1-24 दिनांक 20 दिसम्बर 2024 के द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाते हुए जनपद कानपुर देहात नगर पंचायत रनियां के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।
Comments