बामोरी चौराहे से कराई गई बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त

बामोरी चौराहे से कराई गई बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त

PRAKASH PRABHAW NEWS

 मध्यप्रदेश

बामोरी चौराहे से कराई गई बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त


संवाददाता हेमंत आठिया, जिला सागर 


मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी अभियान "भू-माफिया मुक्त मध्यप्रदेश" के तहत कलेक्टर  दीपक दीपक सिंह के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-26 बमोरी चौराहे से बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी  पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, सीएसपी  रामबरन प्रजापति,  अमृता दिवाकर, तहसीलदार  अजेंद्र प्रजापति, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

अनुविभागीय अधिकारी  पवन बारिया ने बताया कि कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर जिले को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में यह कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।  पवन बारिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-26 बमोरी चौराहे पर रहली-नरसिंहपुर-सागर को जोड़ने वाली बाएं तरफ की रोड पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *