LPC शारदा नगर में एल.पी.सी. मॉडल यूनाइटेड नेशन्स – 2025 का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

LPC शारदा नगर में एल.पी.सी. मॉडल यूनाइटेड नेशन्स – 2025 का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

PPN NEWS

रिपोर्ट , सुरेंद्र शुक्ला 

बहुप्रतीक्षित एल.पी.सी. मॉडल यूनाइटेड नेशन्स – 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन द लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट द्वारा 8 व 9 अक्टूबर 2025 को किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन तीव्र बहस, कूटनीति और विचार-विमर्श से भरपूर रहा, जिसमें शहर के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत एक शांतिपूर्ण जल अनुष्ठान (Water Ritual) से किया गया जो पवित्रता, एकता और विचारों के प्रवाह का प्रतीक था — यह राष्ट्रों के बीच सद्भावना को समर्पित एक सुंदर अभिव्यक्ति थी। इसके बाद दर्शकों को “ड्रीमर्स” गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसने समारोह का प्रेरणादायक माहौल तैयार किया। तत्पश्चात एक सूफ़ी-थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने शांति, अध्यात्म और सह-अस्तित्व की अनंत लय को साकार रूप दिया।


कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु दो विशिष्ट अतिथि,  प्रेरणा मित्रा और शर्मिला सिंह उपस्थित रहीं, जिनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन सदैव युवाओं को प्रेरित करता है।

महासचिव, महविश फातिमा ने अपने संबोधन में आज की जटिल दुनिया में नैतिक कूटनीति और विवेकपूर्ण नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला।


सम्मेलन में चार सशक्त समितियों का अनुकरण किया गया —

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)।

प्रत्येक समिति ने चुनावी हस्तक्षेप में मानवाधिकार, वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य में सरकारी बनाम निजी क्षेत्र की भूमिका, तथा बहुध्रुवीय विश्व में परमाणु प्रसार के खतरे जैसे गंभीर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।


समापन समारोह ने दो दिनों तक चली गहन बहस, सहयोग और कूटनीतिक विचार-विमर्श की यात्रा को सशक्त रूप से समाप्त किया। समारोह की शुरुआत प्रकाश से सजे परिधानों में प्रस्तुत एक मनमोहक नृत्य से हुई, जिसने मंच को आकर्षक दृश्य सौंदर्य प्रदान किया।

इस अवसर पर दो विशिष्ट अतिथि, ऋचा खन्ना और अवनी कमल, प्राचार्य, उपस्थित रहे, जिनके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी प्रतिनिधियों को गहराई से प्रभावित किया।


उत्कृष्ट प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट वाद-विवाद, नेतृत्व और विचारशीलता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

महासचिव के भावनात्मक संबोधन में सम्मेलन की यात्रा, सीखे गए सबक और आने वाले भविष्य की संभावनाओं पर चिंतन किया गया। संगीत, उत्सव और कृतज्ञता के माहौल में एल.पी.सी. एम.यू.एन. 2025 का समापन हुआ, जिसने सीख, मित्रता और प्रेरणा की गूंज पीछे छोड़ दी।


कार्यक्रम का समापन सोशल इवेंट के साथ हुआ, जहाँ प्रतिनिधियों ने समिति की सीमाओं से परे जाकर एकता और साझे अनुभवों का उत्सव मनाया।


हर्ष, तालियों और उपलब्धि की भावना के साथ सम्मेलन ने एक यादगार अंत लिया — जो आने वाले अनेक सफल अध्यायों की शुरुआत का प्रतीक बना।


प्रधानाचार्य डॉ. जावेद आलम खान ने सभी प्रतिभागियों के अनुसंधान, उत्साह और वैश्विक संवाद के प्रति समर्पण की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान हेतु धन्यवाद दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *