बिजली कनेक्शन की दरों में वृद्धि के आसार कम हैं

बिजली कनेक्शन की दरों में वृद्धि के आसार कम  हैं

PPN NEWS

लखनऊ : 

रिपोर्ट - सुरेंद्र शुक्ला 

बिजली कनेक्शन की दरों में वृद्धि के आसार कम  हैं 


नया बिजली कनेक्शन लेने की दरों में बदलाव होने की संभावना कम है. हालांकि विद्युत सामग्री की दरों में 20 से 25% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

    
नए कनेक्शन और विद्युत सामग्री की नई दरों को लेकर सोमवार को राज्य विद्युत नियामक आयोग चेयरमैन की अध्यक्षता में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक हुई ।

नई दरों को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया. इससे यह साफ हो गया है कि पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा जितनी दर प्रस्तावित की गई हैं, उतनी बढ़ोतरी नहीं होगी।


वहीं महिलाओं को नए कनेक्शन में छूट दिए जाने के मामले पर पॉवर कॉरपोरेशन ने कोई मत नहीं रखा। अब इस पर नियामक आयोग ही फैसला लेगा।


कॉरपोरेशन ने नए घरेलू बिजली कनेक्शन की दरों में 30 से 35% व कमर्शियल कनेक्शन की दरों में 100% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और रिव्यू पैनल के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन की प्रस्तावित दरें काफी ज्यादा हैं, इतनी बढ़ोतरी नहीं होगी।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *