कोरोना के चलते बीते दो साल का भी हजारों कंजूमर पर करोड़ों रुपये बकाया है बिजली, विभाग अभियान चलाकर वसूली में जुटा

कोरोना के चलते बीते दो साल का भी हजारों कंजूमर पर करोड़ों रुपये बकाया है बिजली, विभाग अभियान चलाकर वसूली में जुटा

PPN NEWS

नोएडा

Report- Vikram Pandey

कोरोना के चलते बीते दो साल का भी हजारों कंजूमर पर करोड़ों रुपये बकाया है बिजली, विभाग अभियान चलाकर वसूली में जुटा 


कोरोना लॉकडाउन के चलते बिजली विभाग का बिल कलेक्शन कम हो गया है. ग्राहक बिल जमा नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना के चलते बीते दो साल का भी हजारों कंजूमर पर विभाग का करोड़ों रुपये बकाया है. नोएडा में बिजली विभाग ने बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। नोएडा ज़ोन में 24 हजार  कंजूमर हैं इनका 54 करोड़ बकाया है, जिसकी रिकवरी के लिए बिजली विभाग की तरफ से आरसी जारी कर कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन बकाएदारों पर 10 हजार से अधिक का बिल पेंडिंग है, उन्ही के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 


पिछले दो महीनों से बिजली विभाग ने बिल कलेक्शन के लिये अभियान चला कर वसूली में जुटा है कंजूमर से बिजली बिल के बकाया वसूली के लिए अलग से टीम बनाई गई हैं। साथ ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट का भी सहयोग लिया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द बिल की रिकवरी की जा सके। नोएडा के मुख्य अभियंता कहते है कि कोरोना पीरियड में परिस्थितियां ठीक नहीं थी. बहुत सारे लोगों के बिल इकट्ठा हो गया अब बकाए रकम की वसूली के लिये कार्रवाई की जा रही है. वे बताते है कि बकाए की वसूली के लिये कंजूमर के तीन कैटेगरी बना कर की जा रही है.


जैसे 10 हजार से एक लाख के बीच में कितने कंजूमर जिनका बकाया है ऐसे नोएडा ज़ोन में 24 हजार कंजूमर हैं इनका 54 करोड़ बकाया है इन पर कार्रवाई भी हुई है 4700 लोगों ने 18 करोड के बकाए का भुगतान अब तक कर दिया है इनमें से 4 हज़ार लोगों का डिस्कनेक्शन भी किया गया है कुछ कनेक्शन जो खत्म होने वाले थे साडे 400 कंजूमर के परमानेंट डिस्कनेक्शन भी कर दिया गया है. इसी प्रकार दूसरी कैटेगरी है जिसमें एक लाख के ऊपर कितने लोगों का बकाया है नोएडा ज़ोन  में इनकी संख्या 1591 है जिन पर 9 करोड़ बकाया है.  इनके उसमें भी यह कार्रवाई की गई है, 700 लोगों ने पेमेंट कब तक कर दिया है, 537 लोगों के डिस्कनेक्शन भी किए गए हैं.  डेढ़ सौ लोगों का परमानेंट डिस्कनेक्ट कर दिया गया है.  


मुख्य अभियंता, नोएड़ा कहते है कि इसके अलावा हमारी एक और कैटेगरी है उन लोगों की है जिन लोगों ने कभी पैसे जमा नहीं किया नॉट पेड़ कंजूमर कहते हैं, इस समय हम लोग पीपीडब्ल्यू के जो हमारे कंजूमर का 6 हजार तक का बकाया उनके कनेक्शन डिस्कनेक्शन नहीं कर रहे हैं.  उनसे अपील कर रहे हैं कि वे भुगतान कर दें,  बाकी वे कंजूमर जिन पर जो 3 महीने से कम के बकाया हैं. उन लोगों से बिजली विभाग तकादा करने और डोर लॉक कर उसको जमा करने को कहता है. जिससे उन्हे किसी प्रकार की असुविधा ना हो.  जो एक लाख से ऊपर पुराने ऐसे कंज्यूमर हैं जो पैसा नहीं जमा करना चाहते हैं. उनका कनेक्शन डिस्कनेक्ट करना भी आरंभ कर दिया है.  पिछले दो महीने से यह कार्रवाई अभी चल रही है पिछले दिनों में एक अभियान चलाया गया था,  उसमें करीब 687 कंजूमर का कलेक्शन डिस्कनेक्ट किया गया है, जबकि 500 लोगों से ज्यादा लोग बकाया जमा भी किया है. 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *