एक तरफ़ माँ की ममता तो दूसरी तरफ़ देश की सेवा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 April, 2020 12:37
- 4529

Prakash prabhaw news
Report ---
कोरोना जैसी महामारी के बीच दो तरफा़ जंग लड़ रही ये महिला पुलिसकर्मी,
एक तरफ़ माँ की ममता तो दूसरी तरफ़ देश की सेवा और
उत्तर प्रदेश ये हैं महिला पुलिस रिज़वाना, लखनऊ के गोमती नगर मे तैनात हैं
और गोद में है उनकी महज नौ महीने की बेटी।
मिली जानकारी के अनुसार आप को बता दे की ये बनारस की रहने वाली हैं पति भी पुलिस विभाग में हैं
,ड्यूटी पर आती हैं तो बच्ची की देख भाल के लिए कोई नही होता है इसलिए बच्ची को दिन भर कंधे पर लिए हुए अपनी ड्यूटी करती हैं,गाड़ियाँ चेक करती हैं।
एक तो अप्रैल की तपती धूप का महीना ऊपर से इस उम्र में बच्चे अधिकतर सोते ही रहते हैं
तो बच्ची को गोद से उतार भी नही सकती हैं।
लेकिन देश की मुश्किल घड़ी में छुट्टी लेना गंवारा नही किया इन्हें और अपनी ज़िम्मेदारी निभाने सड़कों पर हैं।
Comments