एआरटीओ ने दिखाई गांधीगीरी बेपरवाहो को दिए गुलाब के फूल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 June, 2020 10:27
- 2073

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 24/06/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
एआरटीओ ने दिखाई गांधीगीरी बेपरवाहो को दिए गुलाब के फूल
कौशाम्बी। जिले के उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने मंझनपुर चौराहे पर गांधीगीरी दिखाई। उन्होंने हेलमेट और मास्क नहीं लगाने वालों को गुलाब को फूल दिया और द्वारा मनमानी नहीं करने की नसीहत दी। एआरटीओ की इस पहल से लापरवाहो को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। उप संभागीय परिवहन अधिकारी एआरटीओ शंकर जी सिंह सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत टीम के साथ मंझनपुर चौराहा पहुंच गए।
वहां ना तो कोई वाहन चेकिंग लगाई गई और ना ही किसी का चालान किया गया। ऐसे चालकों को रोका जा रहा था, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था या फिर हेलमेट नहीं पहने हुए थे। सीट बेल्ट न लगाने वालों को भी रोका गया। इन चालको को एआरटीओ ने गुलाब का फूल देकर समझाया कि जिंदगी अनमोल है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना अच्छी बात नहीं है।
Comments